3 of 5 parts

जाने दफ्तर के दस्तूर को

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jan, 2014

जाने दफ्तर के दस्तूर को जाने दफ्तर के दस्तूर को
जाने दफ्तर के दस्तूर को
रिलेशन डेवलप करें आपके सहकर्मियों के आपस में संबंध बहुत अच्छे हैं। पर आप उनके साथ अपने संबंधों को लेकर दुविधाग्रस्त हैं, लेकिन इसके लिए आप अपने दिल की आवाज पर भरोसा करें तो बेहतर होगा। इसलिए किसी के साथ भी रिलेशन डेवलप करने से पहले खुद से पूछें कि क्या आपके लिए ऎसा करना ठीक होगा। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों के साथ आप मित्रतापूर्ण व्यवहार रख सकते हैं तो खुद भी कदम आगे बढाएं। कई बार इस मामले में चुप्पी आपकी गलत इमेज लोगों में बना सकती है। यूँ ऑफिस के लोगों से बहुत ज्यादा पारिवारिक मित्रता भी घातक हो सकती है, इसलिए सोच-समझकर कदम उठाएँ और सामूहिक प्रयासों, जैसे ऑफिस पार्टी, पिकनिक या गेट टुगेदर में भी शामिल होने की कोशिश करें।
जाने दफ्तर के दस्तूर को Previousजाने दफ्तर के दस्तूर को Next
try to know the activities of office

Mixed Bag

Ifairer