10 मिनट में पाएं बेदाग और चमकदार स्किन 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Sep, 2016
    
        
        चेहरे पर शहद, नींबू और नारियल तेल से बना हुआ फेस मास्क लगाएं क्योंकि 
नारियल तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होने के कारण त्वचा स्वस्थ और कोमल रहती 
हैं। इसी प्रकार शहद त्वचा की कोशिकाओं को अंदर से हाइड्रेट रखने में 
सहायता करता है साथ ही त्वचा से एक्ने और मुंहसों का सफाया कर देता हैं। इस
 पैक में नींबू का भी प्रयोग किया गया है जो आपकी स्किन को टाइट रखते हैं। आज हम आपको घर पर ही घरेलू चीजों के इस्तेमाल से फैस पैक बनाना सिखाएंगे-