1 of 1 parts

वेट लॉस के न्यू ईयर रेजोल्यूशन को पूरा करने के लिए लें ये हेल्दी ड्रिंक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jan, 2023

वेट लॉस के न्यू ईयर रेजोल्यूशन को पूरा करने के लिए लें ये हेल्दी ड्रिंक
न्यू ईयर शुरू हो गया है और सबने नए साल पर कुछ न कुछ संकल्प जरुर लेते है। जिसमें सबसे कॉमन होता है अपनी हेल्थ पर ध्यान देना। आजकल की व्यस्त जीवनशैली में अक्सर खराब खान-पान की वजह से वजन बढ़ना बहुत ही कॉमन समस्या है। बढ़ते वजन की वजह से लोगों को और भी कई बीमारियां घेर लेती है, इसलिए समय पर हमें बढ़ते वजन को नियंत्रित कर लेना चाहिए। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे जो आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करके आपके वजन को कम करने में मदद करेंगे। तो आइए जानते है कैसे बनाएंगे ऐसे ड्रिंक....  नींबू-अदरक का पानी – इस ड्रिंक को बनाने के लिए सबसे पहले अदरक को कद्दूकस कर लें। इसके बाद उसे ब्लेंडर में डालकर पानी के साथ अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। फिर इस मिश्रण में नींबू का रस डालें। इस तरह ये ड्रिंक तैयार है । स्वाद को बढ़ाने के लिए आप इसमें भुना हुआ जीरा और काला नमक भी मिला सकते है।  चिया और नींबू पानी – इस ड्रिंक को तैयार करने के लिए सबसे पहले चिया सीड्स को एक कप पानी में डालकर 1-2 घंटे के लिए भिगो दें। फिर इसे एक बड़े गिलास में डालकर उसमें एक नींबू निचोड़ें और शहद मिलाएं और तैयार है आपके लिए सेहतमंद ड्रिंक। जीरा-दालचीनी का पानी – सबसे पहले एक पैन में 1 लीटर पानी लेकर 4 छोटे चम्मच जीरा और 2 दालचीनी के टुकड़े डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। फिर इस पानी को एक गिलास में छानकर नींबू का रस मिलाकर इसे पिएं।
ग्रीन टी और मिंट ड्रिंक – एक गिलास में गर्म पानी लेकर उसमें एक ग्रीन टी बैग डालकर ग्रीन टी तैयार कर लें। फिर इसे कुछ देर छोड़ दें। उसके बाद इसमें पुदीने के पत्ते, नींबू का रस और शहद डालकर अच्छी तरह मिलाकर इस हेल्दी ड्रिंक को एन्जॉय करें।

#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार


healthy drink for weight loss,healthy drink for metabolism,Metabolic Health,healthy drinks,Drinks That Boost Metabolism,drinks for metabolism,Metabolism boosting drinks,

Mixed Bag

  • चेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीनचेहरे पर जमा हो गई है गंदगी, तो इस तरह घरेलू तरीकों से करें क्लीन
    चेहरे पर जमा हो गई गंदगी को साफ करना बहुत जरूरी है। जब हम अपने चेहरे को नियमित रूप से नहीं धोते हैं या सही तरीके......
  • झुर्रियों को खत्म कर देती है ये क्रीम, रात को सोते समय लगाएंझुर्रियों को खत्म कर देती है ये क्रीम, रात को सोते समय लगाएं
    महिलाओं में झुर्रियों की समस्या एक आम समस्या है, जिससे वे अक्सर परेशान रहती हैं। झुर्रियां त्वचा पर पड़ने वाली रेखाएं और सिलवटें होती हैं, जो उम्र बढ़ने के साथ-साथ कई अन्य कारणों से भी हो सकती हैं। झुर्रियों के कारण त्वचा की लोच और चमक कम हो जाती है, जिससे महिलाएं अपनी उम्र से अधिक उम्र की दिखाई दे सकती हैं।झुर्रियों के कारणों में सूर्य की हानिकारक किरणें, तनाव, धूम्रपान, खराब आहार और जीवनशैली शामिल हैं। कुछ तरीकों से झुर्रियों को कम करने में मदद मिल सकती है और त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाया जा सकता है।...
  • रोते हुए बच्चों को इस तरह करें शांत, ऐसे कर सकते हैं मसाजरोते हुए बच्चों को इस तरह करें शांत, ऐसे कर सकते हैं मसाज
    रोते हुए बच्चों को शांत करने के लिए कई तरीके हो सकते हैं। सबसे पहले, बच्चे को गले लगाकर और प्यार से बात करके शांत करने की कोशिश करें। बच्चे को धीरे-धीरे हिलाएं और उसके कान में मधुर आवाज में गाना गाएं। यदि बच्चा भूखा या प्यासा है, तो उसे दूध या पानी पिलाएं। यदि बच्चा ठंडा या गर्म है, तो उसके तापमान को नियंत्रित करें। बच्चे को खिलौने या अन्य वस्तुओं से विचलित करने की कोशिश करें। यदि बच्चा रोने का कारण समझ नहीं आ रहा है, तो उसके डायपर की जांच करें और यदि आवश्यक हो तो बदलें। बच्चे के साथ धैर्य और सहानुभूति से पेश आएं और उसे शांत करने के लिए कई तरीकों का प्रयास करें। इससे बच्चे को शांत करने में मदद मिलेगी और वह जल्द ही शांत हो जाएगा।...
  • जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयारजन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को लगाएं मक्खन का भोग, घर पर बनाकर करें तैयार
    जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को मक्खन का भोग लगाना एक पारंपरिक और प्रिय परंपरा है। भगवान कृष्ण को मक्खन बहुत......

Ifairer