तापसी के आगे अच्छे-अच्छों के होश हो जाते हैं फाख्ता 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Feb, 2017
   
        
        दुनिया डिजिटल बन चुकी है, ऐप और वेब साइट पर दुनिया की हर परेशानी का 
समाधान है। तापसी की फिल्म रनिंग शादी भी कुछ ऐसे ही विषय पर है जिसमें राम
 भरोसे नाम का एक युवा जॉब से निकाले जाने के बाद एक ऐसी वेबसाइट खोलता है 
जिसके माध्यम से युवा जोडे राम भरोसे से संपर्क करते हैं और राम भरोसे उन 
युवा जोडो की घर से भागकर शादी करवाता है। अमित साध और फिल्म में घर से 
भगाने में उनका साथ देती है निम्मी और उनके दोस्त साइबर, निम्मी की भूमिका 
तापसी पन्नू ने निभाई है। यानी के रनिंग शादी नाम की वेवासाइट ऐसे युवाओं 
की भगा कर शादी करवाती है जिनके परिवार वाले उनकी शादी के खिलाफ होते हैं।		 
		 
		
-> गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में