गर्मियों में लें कूल हेयर स्पा 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Jun, 2013
    
        
        आप गर्म पानी में शैंपू कर लें फिर अपने हाथ में तेल लेकर उंगलियों से धीरे-धीरे मसाज करती रहें। ये मसाज इतनी  देर तक करती रहें जब तक तेल बालों की जडों में ना पहुंच जाएं। उसके बाद कमसेकम आप बालों में एक प्लास्टिक बैग को बालों में लपेट लें। अब बालों हेयर मास्क लगाने की तैयार करें इसके लिए आप 1 चम्मच शहद 1 केला, और 2 चम्मच मायोनीज को मिलाकर अच्छी तरह से पेस्ट तैयार करें फिर बालों में लगभग 20-25 मिनट इस मास्क तक बालों में लगाकर रखें। गुनगुनें पानी से धो दें।