1 of 1 parts

सर्व शिक्षा अभियान दिल्ली में निकली स्कूल टीचरों के पदों पर भर्तियां, करें आवेदन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jan, 2019

सर्व शिक्षा अभियान दिल्ली में निकली स्कूल टीचरों के पदों पर भर्तियां, करें आवेदन
सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए), दिल्ली ने कॉन्ट्रैक्ट आधार पर टीचर (पीआरटी व टीजीटी) की 636 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 13 जनवरी 2019 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं।
पद का नाम व पदों की संख्या।

1. प्राइमेरी टीचर : 521 कुल पद।
2. टीजीटी : 115 कुल पद।
पदों की संख्या : 636 कुल पद।

शैक्षणिक योग्यता : केवल प्रासंगिक विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ने सीबीएससी से सीटेट पास किया हो। शैक्षणिक योग्यता से सबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।

आयु सीमा : पुरूष अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 30 और महिला अभ्यर्थी की आयु 40 वर्ष होना आवश्यक है। सरकारी मानदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है।

आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार पदों की जानकारी, आयु सीमा, योग्यता, नियमों और अन्य शर्तों के लिए नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

प्राइमेरी टीचर के लिए निचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1wloRvRVYhmwYazSQxYJ7QYUaFFYQBcqN/view


टीजीटी के लिए निचे दिए गए लिंक के माध्यम से पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

https://drive.google.com/file/d/1iI1GHvN0MpI7nuVd-F3W-eWH-Qn2xmXh/view

#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...


ssa delhi teacher vacancy 2019,samagra shiksha abhiyan delhi vacancy,primary school teacher vacancy,subject specific teacher tgt vacancy,ssa delhi tgt teacher jobs,ssa delhi primary and tgt teacher jobs 2019,govt jobs,latest govt jobs,career news in hindi, Delhi News,Delhi News in Hindi, Real Time Delhi City News, Real Time News, Delhi News Khas Khabar

Mixed Bag

Ifairer