क्या देखीं:पिग्गी चोप्स की हॉट अदाएं मैग्जीन के कवर पर... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 July, 2016
   
        
        प्रियंका
 ने हाल ही में एक फेमिना मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है। सूत्रों के 
अनुसार पत्रिको को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ 
बातें शेयर की। उन्होंने कहा था मैं हमेशा रिलेशन में रही, लेकिन कभी डेट 
पर नहीं गई। किसी के साथ अचानक डेट चले जाने का कॉन्सेप्ट इंडिया में नहीं 
है। जब आप किसी के साथ रिश्ते में होते हें तो आप एक-दूसरे को लेकर जवाबदेह
 होते हैं, जबकि डेटिंग में जवाबदेही जैसी चीज नहीं होती है।