6 of 6 parts

मोती ज्वैलरी लगाएं आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Feb, 2018

मोती ज्वैलरी लगाएं आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद
मोती ज्वैलरी लगाएं आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद
गिफ्ट में दें-:
मोतियों का सेट तोहफे के रूप में देना भी एक अच्छा ऑप्शन है। नई-नवेली दुल्हन है तो रानी हार, एनिवर्सरी है तो डोप पर्ल सेट तोहफे में दिया जा सकता है। किसी दोस्त का जन्मदिन है तो आप उसे ईयररिंग्स, ब्रेसलेट या फि र मोती की अंगूठी तोहफे में दे सकती हैं।
केयर जरूरी-:
इसे रखने से पहले किसी साफ  कपडे से पोंछ दें।
इन्हें स्प्रे, मेकअप व अमोनिया और क्लोरीन जैसी चीजों से दूर रखें।
इन पर सीधे ही परफ्यूम इस्तेमाल न करें। सारा मेकअप और परफ्यूम लगाने के बाद ही इसे पहनें।
इन्हें टिशू, कॉटन या किसी मुलायम कपडे में लपेटकर ही किसी बैग में रखें।
ध्यान दें कि ज्वेलरी कहीं से फ ोल्ड तो नहीं हो रही है। ऐसे रखने से यह जल्दी खराब हो सकती है।





#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


मोती ज्वैलरी लगाएं आपकी पर्सनैलिटी में चार-चांद Previous
Pearl jewelry tips for your personality perfect, Fashion Guide pearl jewelry to express your personality, bollywood fashion, bollywood style, Pearl jewelry,

Mixed Bag

Ifairer