Hello मैग्जीन पर परिणीति का ग्लैमर्स अवतार  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jun, 2017
    
        
        वे अपना करियर इंवेस्टमेंट बैंकिग में बनाना चाहती थीं लेकिन मैंनचेस्टर 
बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त
 की। परिणीति की शुरूआती पढाई कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी, अंबाला से हुई 
थी। परिणीति पढाई में बहुत अच्छी स्टूडेंट थी, इसके बाद 17 साल की उम्र में
 वे लंदन चली गई जहां से उन्होंने मैंनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, 
फाइनेंस और इकनॉमिक्स में ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की।		 
		 
		
परी ने अपना फिल्मी करियर की शुरूआत सहायक अभिनेत्री के तौर पर फिल्म ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से की थी। इसमें
 मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा थे। हालांकि परिणीति के काम
 को आलोचकों ने तारीफ की और कई पुरस्कार भी अपने नाम किए जिसमें फिल्मफेयर 
महिला प्रथम अभिनय का पुरस्कार भी शामिल हैं। वे फिल्मों के साथ-साथ कई 
ब्रांड्स भी एंडोर्स करती है।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव