अब पाएं बेदाग हुस्न.... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Aug, 2014
   
        
        फटी एडियों के लिए अपनाएं
एडियां फटने के कई कारण हो सकते हैं। एडियों की सफाई न होना, जूते का उपयोग न करना आदि। नंगे पांव घूमने से उन पर धूल मिट्टी जम जाने से, वहां की त्वचा कठोर हो जाती है ऎसे में आप फटी एडियों को कुछ सावधानी से केयर कर सकती हैं। कैसे आइये जानते हैं।
रात को सोते समय गुनगुने पानी से पैर धोकर, वैसलीन अथवा सरसों का गुनगुना तेल लगाकर,1 टीस्पून ऑलिव ऑयल से रोजाना सोने से पहले एडियों पर मसाज करें। फिर जुराब पहनकर सो जाएं। कुछ ही दिनों में एडियों की दरारें भर जाएंगी और वहां की त्वचा नर्म-मुलायम हो जाएगी।