2 of 3 parts

तिल कहीं किसी रोग का सूचक तो नहीं...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Aug, 2014

तिल कहीं किसी रोग का सूचक तो नहीं... तिल कहीं किसी रोग का सूचक तो नहीं...
तिल कहीं किसी रोग का सूचक तो नहीं...
लोगों की बॉडी पर आमतौर पर 14-40 तिल होते हैं। तिल को मेलेनोसिकटक नेवी के नाम से भी जाना जाता है। ये छोटे घाव स्कीन लीशन होते हैं, जो अक्सर पर भूरे रंग के होते हैं, लेकिन कभी-कभी इनका रंग काला या त्वचा के रंग से मेल खाता हुआ भी हो सकता है। यह समतल या उभरे हुए, चिकने या खुरदरे हो सकते हैं या फिर इन पर बाल भी उगे हो सकते हैं। आमतौर पर इस तरह के तिल नुकसानदेह नहीं होते हैं। हालांकि, जिन लोगों के शरीर पर 50से ज्यादा तिल व मस्से होते हैं, उनमें मेलेनोमा का खतरा सबसे अधिक होता है, जो कि त्वचा कैंसर का आक्रामक रूप है।
तिल कहीं किसी रोग का सूचक तो नहीं...Previousतिल कहीं किसी रोग का सूचक तो नहीं... Next
Breast related problems articles, emergency uses pills articles, beauty mole to increase articles, unmarried and married girls to have sex to avoid pregnancy articles, Health News, Health Articles,

Mixed Bag

  • Health Advice : अदा शर्मा ने कहा- फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी, बताया क्या करने से तेज होगा दिमाग, मन होगा शांतHealth Advice : अदा शर्मा ने कहा- फिजिकल के साथ मेंटल हेल्थ भी जरूरी, बताया क्या करने से तेज होगा दिमाग, मन होगा शांत
    अदा शर्मा ने बताया, निश्चित रूप से हेल्थ एक बहुत महत्वपूर्ण चीज है। अगर हेल्थ अच्छी नहीं है तो आप काम ही नहीं कर पाएंगे। लेकिन यह समझना जरूरी है कि सिर्फ फिजिकल हेल्थ ही जरूरी नहीं है। फिजिकल हेल्थ अच्छी रखने के लिए आपकी मेंटल हेल्थ मजबूत होना भी बहुत आवश्यक है। हालांकि, आमतौर पर लोग केवल फिजिकल हेल्थ पर फोकस करते हैं। मुझे लगता है कि जितना आप फिजिकल हेल्थ पर ध्यान देते हैं, उतना ही आपको मेंटल हेल्थ पर भी ध्यान देना चाहिए। दिमाग को वर्कआउट की जरूरत पड़ती है।...
  • Moms & Baby Care : गर्भावस्था के दौरान एंटीबायोटिक के सेवन से शिशुओं में ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस रोग का खतरा - शोधMoms & Baby Care : गर्भावस्था के दौरान एंटीबायोटिक के सेवन से शिशुओं में ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस रोग का खतरा - शोध
    ग्रुप बी स्ट्रेप्टोकोकस रोग बैक्टीरिया की वजह से होता है। ये आमतौर पर आंत या जननांगों में रहता है लेकिन ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता है, लेकिन अगर आप गर्भवती हैं, तो एंटीबायोटिक के इस्तेमाल से जीबीएस बैक्टीरिया के होने का खतरा बढ़ जाता है। ये नवजात शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे नवजात शिशु की रोग प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो सकती है और शिशु निमोनिया या बुखार से पीड़ित हो सकता है।...
  • Moms & Baby Care : मोबाइल, पढ़ाई का दबाव और घर का माहौल, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर डाल रहे असरMoms & Baby Care : मोबाइल, पढ़ाई का दबाव और घर का माहौल, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर डाल रहे असर
    मानसिक रूप से स्वस्थ बच्चा ही खुश रहता है, बेहतर सीख सकता है और अपने भविष्य को सही दिशा दे सकता है। इसी कड़ी में यह समझना जरूरी है कि आखिर कौन-सी चीजें बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं और वे कैसे धीरे-धीरे उनके मन और सोच पर असर डालती हैं।...
  • रवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये कामरवि योग : सूर्य देव की आराधना कर पाएं सुख-समृद्धि, भद्रा में न करें ये काम
    दृक पंचांग के अनुसार, 8 जनवरी को षष्ठी तिथि सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक रहेगी, उसके बाद सप्तमी शुरू होगी। अगर कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं, तो राहुकाल का समय जरूर ध्यान में रखें। इस दौरान कोई महत्वपूर्ण या शुभ काम नहीं करना चाहिए। राहुकाल दोपहर 1 बजकर 46 मिनट से 3 बजकर 4 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा पूरे दिन सिंह राशि में गोचर करेंगे। सूर्योदय सुबह 7 बजकर 15 मिनट और सूर्यास्त शाम 5 मिनट 41 मिनट पर होगा।...

News

टीएमसी सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा-यह लोकतंत्र है, भाजपा की निजी संपत्ति नहीं
टीएमसी सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा-यह लोकतंत्र है, भाजपा की निजी संपत्ति नहीं

Ifairer