सर्दियों में लिप्स पर ये नहीं लगाया तो पछताएंगी आप! 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Dec, 2016
   
        
        स्क्रबिंग करें होंठों की 		 
		 
		आधा टीस्पून पिसी हुई चीनी में औलिव औयल 
मिलाएं। फिर उंगली या कौटन बौल से चीनी व औलिव औयल के मिश्रण को हल्के से 
होंठों पर लगाएं। फिर धीरे-धीरे होंठों की तब तक मालिश करें, जब तक होंठों 
की डेड स्किन पूरी तरह निकल ना जाएं। अब हल्के कुनकुने पानी से होंठों को 
धो लें। लास्ट में होंठों पर लिप बाम लगा लें। डेली रात में सोन से पहले 
होंठों की स्क्रबिंग करें।
-> अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...