संतान सुख की कमी से वैवाहिक जीवन में बाधा
 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jan, 2014
    कटघरे में सिर्फ औरत क्यों
        
        कटघरे में सिर्फ औरत क्यों
पुरूषों के साथ-साथ महिलाएं भी अब आधुनिक सोच रखने लगी हैं। नौकरीपेशा ाअैर आत्मनिर्भर महिलाएं शादी के बाद भी अपना कैरियर जारी रखना चाहती हैं। इस अब में अगर फैमिली को बढाने में देरी हो जाती है तो उन्हें बार-बार सवालों के कटघरे में ला खडा किया जाता है। हर जगह ताने सुनने को मिलते हैं। मुश्किल तो तब होती है, जब उनका जीवनसाथी ही उन पर आरोप लगाना शुरू करदेता है। नतीजन उनके वैवाहिक जीवन में टेंशन पैदा हो जाता है, जो समय बढने के साथ बढता जाता है।