1 of 1 parts

अपने रिश्तें को इन टिप्स से बनाए मजबूत, नहीं होंगे झगड़े

By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Dec, 2022

अपने रिश्तें को इन टिप्स से बनाए मजबूत, नहीं होंगे झगड़े
हमारी जिंदगी में हर रिश्ता बहुत ही खास होता है लेकिन प्यार का रिश्ता अपने आप में बहुत खास और नाजुक होता है. बाकी रिश्ते तो भगवान बनाकर भेजता है लेकिन प्यार का रिश्ता हम खुद बनाते है. इसलिए उसे मजबूत बना कर रखना भी बहुत जरुरी होता है. यही इंसान आगे जाकर आपका जीवनसाथी भी बन सकता है इसलिए इसका खास ध्यान रखना बहुत ही जरुरी होता है. तो आज हम इस प्यार भरे रिश्ते को मजबूत बनाने के कुछ टिप्स आपके साथ शेयर करेंगे.
1. बातचीत में ना आने दें कमी –  बातचीत करना या आपस में खुलकर विचार विमर्श करने से रिश्ते मजबूत बने रहते है. जब आप खुलकर अपने मन की बात नहीं करते तब रिश्तों में दूरियां आने लगती है. इसलिए कोशिश करें कि आपस में झगड़ों या अन्य वजहों से बातचीत बंद न करें.
 2. बातें न छुपाएं – आप अपने पार्टनर से कोई भी बातें ना छुपाएं. अगर आपको लगता है कि किसी बात को उन्हें बताने से उन्हें बुरा लगा सकता है तो उसे आराम से बताएं. जिससे वह आराम से समझ सकें. क्यूंकि बातें छुपाने से रिश्ते में दरार आ सकते है.

3.  ज्यादा अपेक्षा न रखें –
कभी भी अपने साथी से ऐसी अपेक्षाएं न रखें जो पूरा करना उनके लिए मुश्किल हो. जरुरत से ज्यादा अपेक्षाएं निराशा और झगड़ें को जन्म देते है जो आपके रिश्ते के लिए सही नहीं है.

4. एक-दूसरे को आजादी देना – किसी भी रिश्ते में आजादी और एक दूसरे की पसंद को सम्मान देना बहुत जरुरी है. जिससे कभी भी रिश्ते में नेगेटिविटी न आए.

 5. दबाव न डाले – कभी भी अपने पार्टनर पर किसी तरह का दबाव न डाले. कोई ऐसा काम करने के लिए न कहें जिसे वो न करना चाहते हो. ऐसा करने पर उनके मन में आपके प्रति निराशा बढ़ेगी और रिश्‍ते में खटास आ सकती है. 

#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Love and Relationship Tips,relationship,relationship advice,Relationship Advice for couple,relationship and health,relationship and life,relationship at 40,relationship between friends,relationship between health and happiness,

Mixed Bag

  • कहीं अनजाने में तो खराब नहीं कर रहे अपनी शादीशुदा जिंदगी, इन बातों से लगाएं पताकहीं अनजाने में तो खराब नहीं कर रहे अपनी शादीशुदा जिंदगी, इन बातों से लगाएं पता
    शादीशुदा जिंदगी में कई चुनौतियाँ और अवसर आते हैं। कभी-कभी अनजाने में हम अपने रिश्ते को खराब कर सकते हैं। यह कई कारणों से हो सकता है, जैसे कि गलतफहमी, संवाद की कमी, या अवास्तविक अपेक्षाएँ। जब हम अपने साथी की भावनाओं और जरूरतों को समझने में असफल होते हैं, तो यह रिश्ते में तनाव और दूरी पैदा कर सकता है। इन संकेतों को पहचानकर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर सकते हैं और एक दूसरे के साथ जुड़ने के तरीके ढूंढ सकते हैं।...
  • आइस बाथ से चेहरा रहता है खिला खिला, मिलते हैं गजब का फायदेआइस बाथ से चेहरा रहता है खिला खिला, मिलते हैं गजब का फायदे
    आइस बाथ चेहरे के लिए एक प्राकृतिक और आसान तरीका है जिससे आप अपने चेहरे को खिला-खिला और ताज़ा बना सकते हैं। आइस बाथ में बर्फ के टुकड़ों को पानी में मिलाकर चेहरे पर लगाया जाता है, जिससे चेहरे की त्वचा को कई फायदे मिलते हैं। आइस बाथ से चेहरे की सूजन कम होती है और त्वचा को ठंडक मिलती है। इससे चेहरे के पोर्स भी बंद हो जाते हैं और त्वचा को एक स्वस्थ और चमकदार रूप मिलता है। आइस बाथ से चेहरे की त्वचा को ऑक्सीजन भी अच्छी तरह से मिलता है, जिससे त्वचा और भी स्वस्थ और खिला-खिला दिखती है।...
  • शंख की ध्वनि से दूर होती है नकारात्मकता, बनी रहती है पॉजिटिव एनर्जीशंख की ध्वनि से दूर होती है नकारात्मकता, बनी रहती है पॉजिटिव एनर्जी
    घर में शंख फूंकने से सकारात्मकता बनी रहती है। शंख की ध्वनि से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में सुख-शांति का माहौल......
  • बिस्कुट से बनाएं टेस्टी केक, जानिए आसान रेसिपीबिस्कुट से बनाएं टेस्टी केक, जानिए आसान रेसिपी
    बच्चे बिस्कुट के केक को बहुत पसंद करते हैं। यह एक स्वादिष्ट और आसान ऑप्शन है जो बच्चों को बहुत आकर्षित करता ......

Ifairer