भीनी खुशबू से तन मन महके  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 May, 2014
   
        
        परफ्यूम खरीदते समय आप इस बात का खास ख्याल रखें कि वे बेहतरी क्वालिटी का हो चाहे पौकेट पर कितना भी भारी पडे। फै्रगरैंस जैसे डियोडरेंट, बॉडी स्प्रे, पैकेज्ड फ्रैगरैंस की तुलना मेंन सिर्फ आप को अपनी खुशबू से सराबोर करता है यह एहसास भी कराता है कि यह वाकई महंगा सौदा नहीं है, यह काफी लंबे समय तक आपकी  बॉडी पर रहता है और आपको तरोताजा महसूस करता रहता हैं। फ्रैगरैंस और फैशन दोनों एक दूसरे से जुडे हुए हैं इसलिए इन दिनों ट्रांसपरैंट और फ्रैश फ्रैगरैंस का चल रहा है अब तो महिलाएं अपनी खुली सोच रखने लगी हैं। परफ्यूम भी ऎक्सैसरीज बनते जा रहे हैं।