1 of 1 parts

Kharmas 2024: खरमास में नहीं किए जाते शुभ कार्य, जाने क्या करें क्या ना करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Apr, 2024

Kharmas 2024: खरमास में नहीं किए जाते शुभ कार्य, जाने क्या करें क्या ना करें
13 अप्रैल से खरमास समाप्त हो जाएगा। खरमास की अवधि तक कोई भी शुभ कार्य करना मना होता है, इसके पीछे यह मानना है कि इस दौरान किए गए मांगलिक कार्यों के अशोक परिणाम होते हैं खरमास के महीने में सूर्य देव और गाय की पूजा करनी चाहिए। खरमास के महीने में कुछ ऐसे कार्य होते हैं जिन्हें नहीं किया जाता, वहीं कुछ काम ऐसे भी होते हैं जिन्हें करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार खरमास महीने में दान दक्षिणा देना चाहिए।
खरमास के महीने में क्या करें ?

खरमास के महीने में विधि पूर्वक सूर्य देव की पूजा की जाती है इसे शुभ फल की प्राप्ति होती है इसके अलावा अपनी श्रद्धा के अनुसार गरीबों को दान दक्षिणा देना चाहिए।  इससे भगवान प्रसन्न होते हैं।

क्या न करें ?
खरमास के महीने में आपको मांगलिक कार्य बिल्कुल नहीं करना चाहिए। इस महीने में जनेऊ, गृह प्रवेश, शादी और मुंडन आदि जैसे कार्य नहीं करने चाहिए। इतना ही नहीं नया वाहन या फिर नया घर भी नहीं खरीदना चाहिए इसके पीछे यह मानता है कि मांगलिक कार्य अशुभ परिणाम देते हैं।

कब से कब तक लगेगा खरमास

इस महीने में सूर्य देव 14 मार्च को दोपहर 12:36 पर कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इसी के साथ 14 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक खरमास की अवधि रहेगी।

इन मंत्रों का करें जाप
ॐ सूर्याय नम:

ॐ घृणि सूर्याय नम:

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


Kharmas 2024, Auspicious work is not done in Kharmas, know what to do and what not to do

Mixed Bag

  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...
  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......
  • धनतेरस पर किन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानिए नियमधनतेरस पर किन चीजों को खरीदना होता है शुभ, जानिए नियम
    धनतेरस का दिन हिंदू धर्म में बहुत शुभ माना जाता है, और इस दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है। यह त्योहार दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है ...

News

जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने
जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने

Ifairer