1 of 1 parts

टोमैटो ग्रेवी पनीर है न जायकेदार

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Sep, 2013

टोमैटो ग्रेवी पनीर है न जायकेदार
अगर आप घर में शाही भोजन का स्वाद लेना चाहती हैं तो tomato cheese gravy� टोमैटो पनीर ग्रेवी से अच्छी भला और कौन-सी डीश होगी।

सामग्री
200 ग्राम टोमैटो प्यूरी
300 ग्राम पनीर
2 बडे प्याज
2-3 कलियां लहसुन
10-12 बादाम
3/4 छोटा चम्मच नमक
1/2 छोटा चम्मच पिसी कालीमिर्च
2 बडे चम्मच मक्खन
1 बडा चम्मच तेल
1 छोटा चम्मच खसखस
थोडी सी धनियापत्ती कटी।

बनाने की विधि- 5-6 बादामों को खसखस भीगे हुए के साथ पीस लें। प्याज को काट कर तेल गरम कर उस में गुलाबी कर लें। मक्खन व बादाम का पेस्ट डाल कर भूनें। फिर टोमैटो प्यूरी और 1/2 कप पानी डाल कर उबालें। अब नमक व पनीर के टुकडें डालकर 5 मिनट तक उबालें। कालीमिर्च डालकर मिलाएं। कटी धनियापत्ती व बादाम से सजा कर सर्व करें।
tomato gravy cheese

Mixed Bag

News

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा

Ifairer