उदय चोपडा के बारे में कुछ दिलचस्त बातों के बारे में... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Jan, 2017
   
        
        उदय की लव लाइफ के चर्चे		 
		 
		उदय
 चोपडा और नर्गिस फाखरी को बॉलीवुड जगत का लव बड्र्स के कहा जाता था।  
लेकिन कुछ वक्त ऐसी खबरें आ रही हैं कि दोनों स्टार्स का ब्रैकअप हो गया 
है। खबरों की मानें तो उदय और नर्गिस ने सगाई तक कर ली थी। लेकिन वहीं उदय 
से उनके संबंध टूटने से नर्गिस नाखुश रहीं और उन्होंने फिल्मजगत छोडने का 
फैसला तक कर लिया। यहां तक कि नर्गिस अपनी फिल्म अजहर के प्रमोशन से भी 
गायब रहीं।
-> क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज