हुआमी का अमेजफिट जीटीआर 42.6एमएम लांच, कीमत 9,999 रुपये
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Sep, 2019
    
        
        नई दिल्ली । श्याओमी-समर्थित वेयरेबल ब्रांड हुआमी ने बुधवार को अमेजफिट 
जीटीआर 42.6 एमएम स्मार्टवॉच भारतीय बाजार में 9,999 रुपये में लांच किया। 
इस स्मार्टवॉच को 29 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर खरीदा जा सकता है।		 
		 
		
यह 
12 दिनों की बैटरी लाइफ, 1.2 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, कॉर्निग गोरिल्ला 3 
टेंपर्ड ग्लास और एंटी फिंगर कोटिंग से लैस है। इसके फीचर्स में बॉयोट्रैकर
 पीपीजी ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, प्रेसर सेंसर, एंबिएंट लाइट सेंसर, 
50-मीटर वॉटर रेसिस्टेंट, एप नोटिफिकेशंस और इनकमिंग कॉल्स शामिल हैं।
हुआमी
 के ओवरसीज कारोबार के उपाध्यक्ष मार्क माओ ने कहा, फिटनेस के शौकीनों के 
लिए जीटीआर 42.6 एक सही विकल्प है, जो फैशन में भी आगे रहना चाहते हैं। 
हमारा मानना है कि भारतीय बाजार में हमारे नवीनतम नवाचार को सकारात्मक 
प्रतिसाद मिलेगा।
जीटीआर 42.6एमएम 12 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स में 
आता है, जिसमें रनिंग, साइकलिंग, स्विमिंग, माउंटेनियरिंग, ट्रेल रनिंग और 
वर्कआउट शामिल है। एक्टिविटी के अंत में स्मार्टवॉट सभी तरह के डेटा को 
डिस्प्ले करती है, जिसमें डिस्टेंस, पेस, बीपीएम रेंज, लैप्स और टाइम पर 
लैप शामिल है।  (आईएएनएस)
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे