कैसे जीते पतिदेव का दिल 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Feb, 2018
    खोने न दें चेहरे की मुस्कान-:
        
        खोने न दें चेहरे की मुस्कान-:		 
		 
		पति का दिल जीतने के लिए जब वो घर आएं, तो मीठी मुस्कान के साथ उनका स्वागत कीजिए और साथ बैठकर चाय की चुस्कियों का मजा लीजिए। अगर
 रोमांटिक लाइफ खत्म होती महसूस हो रही हो और लगातार तनाव या अकेलापन महसूस
 हो तो आपस में बातचीत करें। याद रखें जब कोई स्त्री सेक्स में दिलचस्पी 
खोती है, तो धीरे-धीरे उसके भीतर इसकी इच्छा भी खत्म होती जाती है। इसलिए 
कभी-कभी इच्छा न होने पर भी सेक्स संबंध बनाना जरूरी होता है। इससे तनाव 
दूर होगा। खाली वक्त मिलेगा तो एक-दूसरे के प्रति भावनाएं भी जगेंगी।
#Top 7 बिना मेकअप के देखा है टीवी अभिनेत्रियों को !