घर में खुद बनाए सुरक्षित सेनिटाइजर 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 May, 2017
   
        
        आर्गन ऑयल हैंड सेनिटाइजर		 
		 
		अगर
 आपकी हथेलियों में बहुत ज्यादा पसीना आता है तो यह सेनिटाइजर आपके लिए 
सबसे अच्छा है। आर्गन ऑयल त्वचा को नमी भी देगा। एक कप पानी को उबालकर ठंडा
 कर लें और उसमें दो चम्मच सर्जिकल स्पिरिट और आधा चम्मच विटामिन ई ऑयल 
मिलाएं। आर्गन ऑयल की लगभग आठ बूंदें और आधा चम्मच एलोवेरा जेल इस मिश्रण 
में मिलाएं। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। छानकर एक स्प्रे बोतल 
में डाल लें। हाथ पर लगाने से पहले बोतल को अच्छे से हिलाएं। इस हैंड 
सेनिटाइजर का इस्तेमाल बहुत कम मात्रा में करें, क्योंकि इसकी खुशबू बहुत 
तेज होती है।
#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे