1 of 1 parts

हेल्दी और टेस्टी भी पास्ता अरेबिटा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 July, 2013

हेल्दी और टेस्टी भी पास्ता अरेबिटा
इस रिमछिम मौसम में चटपेटे स्वाद का लुत्फ उठाने के लिए ट्राई कीजिए ये हेल्दी व टेस्टी रेसिपीज और दीजिए अपने रेग्युलर मेनू को नया फ्लेवर।

सामग्री

200 ग्राम पास्ता
4 टीस्पून ऑलिव ऑयल
2 प्याज और 10 कलियां लहसुन की दोनों बारीक कटे हुए
डेढ कप टोमैटो प्यूरी रेडीमेड
आधा टीस्पून ऑरिगेनो
1-1 टीस्पून लालमिर्च पाउडर और पुदीने के पत्ते बारीक कटे हुए
4 कप पानी
नमक व शक्कर स्वादानुसार।

बनाने की विधि- पैन में पास्ता, हल्का-सा नमक, 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल और पानी डालकर उबाल लें। छलनी से छानकर पास्ता में थोड-सा ऑयल लगाकर एक तरफ रख दें। एक पैन में 1 टीस्पून ऑलिव ऑयल गरम करके कटा हुआ प्याज और लहसुन डालकर ब्राउन होने तक भून लें। टोमैटो प्यूरी डालकर गाढा होने तक पकाएं। ऑरिगेनो, हल्का-सा नमक, शक्कर और लाल मिर्च पाउडर 3 मिनट तक पकाएं। एक अन्य पैन में 2 टीस्पून ऑलिव ऑयल गरम करके उबला हुआ पास्ता डालकर भून लें। उपरोक्त बनाई टोमैटो प्यूरी डालकर 5 मिनट तक पकाएं। पुदीने के पत्ते डालकर गरम-गरम सर्व करें।
pasta Arrabita

Mixed Bag

News

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा

Ifairer