छोटे पर्दे की सीरियल क्वीन एकता कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Jun, 2017
    एकता का टीवी और बॉलीवुड में जलवा-:
        
        एकता का टीवी और बॉलीवुड में जलवा-:		 
		 
		एकता
 कपूर ने कई सोप ओपेरा, टेलीविजन सीरिज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है। 
उनके सोप ओपेरा जिनमें हम पांच, क्योंकि सांस भी कभी बहू थी, कहानी घरघर 
की, कसौटी जिंदगी की, कभी सौतन कभी सहेली, काव्यंजलि, कहीं तो होगा, किस 
देश में है मेरा दिल, पवित्र बंधन, कुमकुम भाग्य, मेरी आशिकी तुमसे ही, 
इतना करो ना मुझे प्यार और ये मोहब्बतें जैसे सीरियल्स की निर्माता है। यही
 नहीं एकता ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रोडक्शन में 2001 में आई फिल्म क्योंकि
 मैं झूठ नहीं बोलता से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 2003 और 2004 में 
क्रमश: कुछ तो है और सुपरनैचुरल थीम पर आधारित कृष्णा कॉटेज में काम किया। 
लव सेक्स और धोखा, शोर इन द सिटी, रागिनी एमएमएस, द डर्टी पिक्चर, एक थी 
डायन, शादी के साइड एफेक्टस, मिलन टाकीज, कुकु माथुर की झंड हो गई और तेरा 
हीरो जैसी फिल्मों के लिए काम किया। 
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं