हैप्पी बर्थ डे अमिताभ बच्चन 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2016
   
        
        अमिताभ
 की शुरूआत फिल्मों में वॉयस नैरेटर के तौर पर फिल्म भुवन शोम से हुई थी। 
लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म सात 
हिंदुस्तानी से हुई। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में की लेकिन वे ज्यादा सफल 
नहीं हो पाई। फिल्म जंजीर उनके करियर के लिए बेहतरीन साबित हुई। इसक ेबाद 
उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की लाइन लगाई। इसके बाद वे हर दर्शक वर्ग में 
सफलता की सीढियां चढते चले गये ओर ग्लैमर दुनिया में उन्होंने अपने शानदार 
अभिनय से लोहा भी मनवाया।