By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2013
केमिकलयुक्त हेयर ट्रीटमेंट, जैसे-स्ट्रेटनिंग। पर्मिग आदि से बचें। इनमें मौजूद केमिकल बालों की अन्दर से कमजोर बनाते हैं, जिससे बाल रूखे-बेजान नजर आते हैं और झडने भी लगते हैं। बालों को अन्दर से मजबूत बनाने केलिए योगा या एक्सेरसाइज करें। इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं।