By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2013
बाल धोने के लिए अच्छी क्वालिटी का शैम्पू यूज करें, केमिकलयुक्त शैम्पू के यूज से बचें, वरना बाल रूखे होने के साथ ही झड भी सकते हैं। धूल से सनी, गंदी या दूसरों की कंघी यूज करनेसे बचें, रोजाना कंघी भी जरूर धोएं, जिससे कंघी में चिपकी धूल-मिट््टी बालों में ना लगे और बाल गंदे ना हों। ज्यादा दिनों तक बाल ना धोने से वे ना सिर्फ गंदे हो जाते हैं, बल्कि अंदरूनी तौर पर कमजोर होकर झडने भी लगते हैं। इसलिए बालोंको नियमित रूप से धोएं। बालों में नियमित रूप से तेल लगाएं, तेल से मालिश करने पर बाल जड से मजबूत होते हैं और जल्दी नहीं टूटते।