शादी में स्टाइलिश लुक को ले कर दूल्हें भी काफी सजग... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2015
    
        
        कढाई की हुई जूतियां या मोजरियां आप के परफेक्ट लुक चार चांद लगा देंगी। वैस्टर्न ड्रेस का चुनाव आप रिसैप्शन के लिए कर सकते है सूट के साथ ब्राउन, चेरी या ब्लैक कलर के फौर्मल शूज बहुत स्मार्ट और स्टाइलिश लुक देंगे। इसमें टाई और शर्ट के कलर और टेक्सचर पर ध्यान देना बहुत जरूरी है टरकोइज, ग्रेशेड, नेवी ब्लू की स्टालिश शट्र्स कंट्रास्ट कलर की स्ट्राइप्स या प्रिंटेड टाई के साथ खूब अच्छी लगेगी। जो शादी में जो भी डे्रस पहने बस एक बात का ध्यान रखें कि डे्रस फिटिंग एकदम सही हो और आपकी पर्सनैलिटी के अनुसार हो ।