शादी में स्टाइलिश लुक को ले कर दूल्हें भी काफी सजग... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2015
    
        
        कहा जाता है कि विवाह को परंपरागत रूप से दुल्हन का दिन ही माना जाता है हर किसी को चाह बस इसी बात की होती है कि दुलहन ने क्या पहना है और वो कैसी लग रहीं है उसकी कैसी डै्रस हैं मेकअप और गहने कैसे हैं। बस हर किसी को दुलहन की ही चिंता होती हैं, कभी दुलहन को तैयार करने की चिंता कि वो समय पर तैयार हो जाए बस ऎसा लगता है, कि जैसे दूल्हे का तो बस इतना का है कि वो समय पर विवाह समारोह में पर पहुंच जाएं। पर आज जमाना बदल गया है शादी के महत्तव को अब दूल्हें भी समझने लगें है और अपनी शादी की हर रस्में को वो समझने तो लगे ही है अब तो हर रस्म में बढ चढ के हिस्सा भी लेते है और ऎसे हो भी क्यों ना । आखिर उनकी जिंदगी का भी तो यह बहुत खास दिन होता हैं।