1 of 1 parts

गरमागरम गाजर और अदरक का सूप

By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Dec, 2015

गरमागरम गाजर और अदरक का सूप
सर्दी ने आगाज देना शुरू कर दिया है। मौसम बदलते ही आहार में भी तब्दीली आ जाती है। सर्दी के मौसम में आपको खास ध्यान रखने की जरुरत है क्योंकि इसमें गले का दर्द तथा सर्दी-जुखाम होना आम बात है। तो यदि आपको इन दर्दनाक समस्याओं से छुटकारा पाना है तो अदरक का यूज करें। अदरक की चाय और अदरक को शहद के साथ लेने से आपकी खांसी जुखाम की परेशानी हल हो जाएगी। अब जब हम अदरक की बात कर ही रहें हैं तो चलिये आपको अदरक से तैयार दो प्रकार के सूप बनाने की विधि बताते हैं।
सामग्री


अदरक पाउडर 5 चम्मच,पानी 2 कप,शहद 11/2 चम्मच,नींबू का रस 2 चम्मच,पिसी काली मिर्च 1 चम्मच,नमक स्वादअनुसार

बनाने की विधि

एक गहरे पैन में पानी उबालिये, उसमें पिसा हुई अदरक डाल कर उसे हल्की आंच पर 4-5 मिनट के लिये उबालिये। अब उसमें शहद, नींबू, नमक और काली मिर्च पाउडर डालिये। 2 मिनट के लिये पकाइये और बाउल में गरम-गरम सर्व कीजिये।
Best recipe of ginger soup, ginger soup recipe, Important Ingredients, making process of ginger Soup

Mixed Bag


Warning: simplexml_load_file(http://www.aapkisaheli.com/rss-feeds/home-page-news-data.xml): failed to open stream: HTTP request failed! HTTP/1.1 500 Internal Server Error in /home/aapkisah/public_html/files/main-news.php on line 2

Warning: simplexml_load_file(): I/O warning : failed to load external entity "http://www.aapkisaheli.com/rss-feeds/home-page-news-data.xml" in /home/aapkisah/public_html/files/main-news.php on line 2
Error: Cannot create object