सपनों के महल को सजाएं... 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2014
   
        
        घरों के अन्दर जहां सीधे धूप आती है जैसे खिडकी के पास या फिर अन्य जगह पर, वहां पर आप एसिलेफा, क्रोटन, कोलेस, हेदेरा हीलिक्स, आदि प्लांट लगा सकती हैं।
वैसी जगह जहां पर मध्यम रोशनी उपलब्ध हो, जैसे सोफे के पास या फिर रूम के सेंटर में तो वहां पर आप एस्पैरेगस, क्लोरोफाइटम, कोर्डीलीन, काइकसरिवोल्ता, युनोमस, मनीप्लांट लगा सकती हैं। जहां पर ड्रीम लाइट उपलब्ध रहती हो जैसे रूम के कोने में या फिर खिडकी से दूर वाले एरिया में, वहां पर मारांता, फिलोडेंड्रॉन, नेफ्रोलेपिस आदि लगा सकती हैं।