जरूर ट्राई करें, बी-टाऊन से एक्ट्रेसेस का जूडा स्टाइल  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Feb, 2017
    
        
        स्टफिंग जूडा स्टाइल 		 
		 
		बालों में कंघी करने के
 बाद उन का एक भाग बना लें, ईयर टू ईयर बालों को छोड कर पीछे के बालों की 
पोनी बनाएं और बालों से स्प्रे डालें। अब पोनी की लट को जूडे में लपेट कर 
पिन से सैट कर दें। पोनी के बालों को जूडे में ऐसे लपेटें कि जूडा नजर ना 
आए। अब इस में स्पे्र डालें। फिर स्टफिंग को पूरी तरह हाथ से फैला कर छिपा 
देँ।
क्राउन एरिया में वी शेप में एक भाग बनाएं। बाई तरफ के बालों को 
बैक कौंबिग कर के जूडे में सैट करें। ऐसे ही दाई तरफ के बालो को सैट करें। 
अब इसे ऐक्सेसरीज से ऐसे सजाएं कि देखने वाले कह उठें वाह, क्या स्टाइल है।
-> अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...