नाभि को सजाने का फैशन आ गया 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Aug, 2013
   
        
        आज के समय में स्टाइल और फैशन का जलवा ही ऎसा है कि हर कोई टेंडी नजर आना चाहता है। फैशन शो के रैंप से लेकर, फिल्म इंडस्ट्री की अब ज्यादातार एक्टर्स का नाभि प्रदर्शन का क्रेज बढता ही जा रहा है। लहंगा-चोली, साडी या टैंक विद जींस के नए अंदाज में नाभि की खूबसूरती को उभारने का पूरा इंतजाम है। साडी पहनना अब पहले से कहीं ज्यादा फैशन हो गया है। खुद को फैशनेबल व सेक्सी डे्रेस में देखने के लिए महिलाओं फिट और एक्टिव रहने की कोशिश कर रहीं है, वहीं लंबे ब्लाउज पहनने का फैशन अब गायब सा हो गया हैं नाभि को सजा कर इस पर बालियां पहनने का शौक इसी जमाने का फैशन है।