1 of 1 parts

घर से इस तरह भगाएं बरसाती कीड़े, नहीं घुसेंगे कीट पतंगे

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Aug, 2024

घर से इस तरह भगाएं बरसाती कीड़े, नहीं घुसेंगे कीट पतंगे
मानसून का समय शुरू हो गया है इस मौसम में खूब बारिश होती है। आपने देखा होगा कि घर में ट्रांसपेरेंट कलर के कीड़े मकोड़े घुसने लग जाते हैं। अगर आपके घर में भी कीट पतंगे अपना बसेरा बनाने लगे हैं तो आपको नीचे दिए गए सॉल्यूशन ट्राई करना चाहिए। बरसात के मौसम में कीड़े मकोड़े से निपटने के लिए कई बेहतरीन उपाय बताए गए हैं। मानसून का एक ऐसा समय होता है जब गढ़ों में पानी भर जाने की वजह से कीड़ों की प्रजनन क्षमता बढ़ जाती है। इस तरह संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए।
अगर आपके घर में कीड़े मकोड़े बढ़ते ही जा रहे हैं तो आपको कपूर की मदद लेनी चाहिए। जब आप कपूर का इस्तेमाल करते हैं तो कीट पतंग इसे आसानी से भाग जाते हैं। कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए कपूर का धुआं बहुत कम आता है। घर से कीड़े मकोड़े को हटाने के लिए कपूर का इस्तेमाल बहुत अच्छा रहेगा।

हर घर में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किसी न किसी काम के लिए तो होता ही होगा। अगर आपके घर में भी बेकिंग सोडा है, तो आप इस आटे में मिलकर इसकी लोई बना लीजिए। अब इसे घर के दरवाजों के कोने में रख दीजिए। इस तरह से बरसाती कीड़े और चीटियां कॉकरोच घर में नहीं घुसेंगे।

एसेंशियल ऑयल कीड़ों को भगाने के लिए बहुत अच्छा तरीका है। इसकी खुशबू बहुत तेज होती है जो कीट पतंग को घर में घुसने नहीं देती है। एसेंशियल ऑय  चाहे तो आप इस पानी से पोछा भी लगा सकती है।

#5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...


Drive away rainy season insects from your house in this way, insects and moths will not enter, rainy season , insects, moths

Mixed Bag

  • सर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहतसर्दियों में बढ़ गई है गठिया की समस्या? इन उपायों से मिलेगी राहत
    भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने कुछ सरल उपाय सुझाए हैं, जिनसे डाइट और दैनिक रूटीन में छोटे बदलाव करके इस दर्द से राहत मिल सकती है, आहार में सरल और पौष्टिक चीजें शामिल करें जो आसानी से पच सके। कुलथी (घोड़ा चना) जोड़ों के लिए बहुत फायदेमंद है। अदरक (शुंठी) सूजन कम करता है। फलों में अनार और सेब जैसे मीठे फल खाएं, जो शरीर को पोषण देते हैं।...
  • Recipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफRecipe: घर आए मेहमानों को खिलाएं गाजर के गुलाब जामुन, खूब करेंगे तारीफ
    कुछ मीठा खाने का शौक तो हर किसी को होता है खासकर जब घर पर मेहमान आने वाले हो तो समझ नहीं आता कि मीठे में क्या......
  • शरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारीशरीर में पित्त बढ़ने का संकेत है बार-बार मुंह में हो रहे छाले, अनदेखा करना पड़ सकता है भारी
    बार-बार मुंह में हो रहे छाले सामान्य बात नहीं है, क्योंकि यह खराब पाचन का संकेत है। खराब पाचन पेट के साथ-साथ मुंह, आंत, लिवर समेत कई अंगों को प्रभावित करता है। आयुर्वेद ने मुंह के छालों को पित्त से जोड़ा है। शरीर में पित्त बढ़ने से छाले होते हैं और अगर स्थिति गंभीर है तो यही मुंह के छाले श्वास नली तक पहुंच जाते हैं और पेट में अल्सर की परेशानी भी हो सकती है। इसके अलावा, पेट की गर्मी, विटामिन B12 की कमी, कब्ज, ज्यादा मसालेदार भोजन और मुंह में संक्रमण की वजह से भी छाले हो सकते हैं।...
  • Beauty Care:  आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापनBeauty Care: आइब्रो से बढ़ती है चेहरे की खूबसूरती, सही पोषण से आता है घनापन
    आयुर्वेद में नारियल तेल को भौहों के लिए एक सरल लेकिन प्रभावी उपाय माना गया है। नारियल तेल को आयुर्वेद में केश वर्धक यानी बालों की वृद्धि बढ़ाने वाला बताया गया है। यह तेल ठंडा होता है, जो त्वचा के ज्वलन को शांत करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है। जब नारियल तेल आइब्रो पर लगाया जाता है, तो यह धीरे-धीरे त्वचा के अंदर समाकर बालों की जड़ों तक पहुंचता है। वहां यह सूखी और कमजोर जड़ों को नमी देता है, जिससे नई ग्रोथ के लिए सही माहौल बनता है।...

Ifairer