कम मात्रा में पीने से बुजुर्ग मरीजों के दिल को खतरा नहीं  
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Dec, 2018
    
        
        वरिष्ठ लेखक और अमेरिका के वाशिंगटन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन के 
प्रोफेसर एल. ब्राउन ने कहा, ‘‘अधिक शराब पीने के खतरों के बारे में हम 
लंबे समय से जानते हैं कि इससे हार्ट फेलियर का खतरा बढ़ जाता है। जबकि 
इसके विपरीत हमारे आंकड़ों से पता चलता है कि स्वस्थ लोग थोड़ा बहुत ड्रिंक
 करते हैं तो उनका ड्रिंक नहीं करने वालों की तुलना में हार्ट फेलियर से 
लंबे समय तक बचाव होता है।’’
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में