घर में प्रवेश करने से पहले क्यों उतरवाए जाते हैं जूते-चप्पल 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 14 Dec, 2016
    होते हैं खतरनाक बैक्टीरिया
        
        होते हैं खतरनाक बैक्टीरिया 		 
		 
		जब सभी जूतों की जांच की गई, तो उनमें 96 
प्रतिशत कैलीफॉर्म नामक बैक्टीरिया पाया गया। यह ऐसा बैक्टीरिया है जो 
मनुष्य और गर्म खून वाले जानवरों के मल में पाया जाता है। इस बैक्टीरिया के
 अलावा भी जूतों में 6 और अन्य तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं, जिनके 
नाम हैं ई कोलाई, क्लेबसिएला निमोनिया (यह मूत्र मार्ग में संक्रमण पैदा 
करने के लिए जिम्मेदार है), और सेराटिया फिकारिया (यह श्वसन संक्रमण पैदा 
करने के लिए जिम्मेदार है) भी शामिल है।