1 of 1 parts

खास चटखारेदार स्वाद ब्रंच बरीटोज के साथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2013

खास चटखारेदार स्वाद ब्रंच बरीटोज के साथ
रोजना से हटकर कुछ नया बनाने की कोशिश कुकिं ग स्टाइल को दिलचस्प बना देती है, इसीलिए हम लेकर आए है खास चटाकेदार स्वाद, ताकि खाने में आपको मिले नईनई किस्म। सामग्री-

टॉर्टिला के लिए

1 कप मैदा,
आधा कप आटा,
2 टीस्पून तेल,
चुटकीभर बेकिंग पाउडर,
1 कप दूध,
1 टीस्पून बटर।

स्टफिंग के लिए
2 कप सालसा सॉस,
1 टिन बेक्ड बीन्स,
थोडे से प्याज के रिंग्स,
�डेढ कप पत्तागोभी बारीक कटी हुई,
1 कप चीज कद्दूकस किया हुअ।

गार्निशिंग के लिए थोडी-सी हरी धनिया बारीक कटी हुई।

बनाने की विधि
- टॉर्टिल के लिए बटर को छोडकर सारी सामग्री मिलाकर नरम आटा गूंथ लें। छोटी-छोटी लोई लेकर रोटियां बेल लें। गरम तवे पर हल्की-सी रोटियां सेंक लें।
स्टफिंग की सारी सामग्री मिला लें। तवा गरम करके टॉर्टिला को बटर लगाकर हल्का-सा सेंक लें। स्टफिंग की सामग्री फैलाकर टॉर्टिला को रोल कर लें। हरी धनिया से गार्निश करके टोमैटो सौस के साथ गरम-गरम सर्व करें।
brunch burritos

Mixed Bag

News

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा

Ifairer