पारस अरोडा:शिवाजी बनकर घर-घर मिली असली पहचान 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Jan, 2018
   
        
        पारस अरोडा हैं उन्होंने बचपन में ठान लिया था कि वे बडे होकर हीरो ही 
बनेगे। पारस अरोडा का जन्म स्थान बरेली उत्तर प्रदेश हैं और उन्हें वहां का
 बच्चा-बच्चा जानता था, डांस को लेकर उनके जुनून की वजह से। जब से स्टेज 
शोज के जरिए खूब नाम शोहरात कमा चुके तो उनके पिता के साथ मुंबई चले आए। वे
 डांस की क्षेत्र में ही कुछ बडा करना चाहते थे। लेकिन वे डांस में कुछ खास
 कमाल दिखा नहीं पाये तो उन्होंने अभिनेता बनने की ठान ली।		 
		 
		
#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...