1 of 1 parts

हॉट एण्ड स्पाइसी भिंडी जयपुरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2013

हॉट एण्ड स्पाइसी भिंडी जयपुरी
बरसात के इस मौसम गरम और चटपटे स्वाद का लुत्फ उठाना चाहती हैं, तो ट्राई कीजिए ये हॉट एण्ड स्पाइसी रेसिपीज।

सामग्री

500 ग्राम-भिंडी,
100 ग्राम रवा सूजी,
5 ग्राम हींग,
3 टेबलस्पून बेसन,
2 टीस्पून लालमिर्च पाउडर,
1 टीस्पून नींबू का रस,
आधा टीस्पून अजवाइन,
1 टीस्पून हल्दी पाउडर,
1 टीस्पून चाट मसाला,
तलने के लिए तेल,
स्वादानुसार-नमक

बनाने की विधि- भिंडी को लंबाई में पतला-पतला काट लें और जहां तक हो सके इसके बीज निकाल दें। फिर चाट मसाला और तेल को छोडकर बाकी सभी सामग्री को मिलाएं जरूरत हो तो थोडा-सा पानी छिडक सकती है। अब एक पैन में तेल गरम करके भिंडी को क्रिस्पी होने तक तल लें। चाट मसाला छिडककर गरम-गमर भिंडी जयपुरी सर्व करें।
bhindi jaipuri

Mixed Bag

News

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में जान्हवी कपूर के कॉमिक अंदाज़ से चौंक जाएंगे दर्शक, शशांक खैतान का वादा

Ifairer