कम पैसों में भी, घर दिखें नये लुक में 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 May, 2017
   
        
        आप अपनी क्रियेटिविटी द्वारा भी 
आप अपने घर को सजा सकती हैं। दीवारों पर फोटो लगाना, यह बहुत पुराना चलन हो
 चुका है। आप अपनी क्रियेटिविटी दिखाएं कुछ नया करके दिखाएं। जैसे-आप 
परिवार के लोगों की अलग-अलग फोटो लें और व्हाइट ग्लासी पेपर में चिपकाकर 
उसके नीचे उनका थोडा-सा इतिहास और उनकी खासियत लिखें और दीवार पर चिपका 
दें। इस तरह जितने लोगों की फोटो लगाना चाहती हैं, इसी तरह तैयार करके 
लगाएं तो काफी अच्छा लगेगा। इसके अलावा कई बार बढे बच्चें के द्वारा बनाए 
गए क्रॉफ्ट का भी यूज कर सकती हैं, उसे सजाने के काम ला सकती हैं। वो 
कलरफुल चीजें दीवारों पर अच्छी भी लगेंगी और बच्चें का प्रोत्साहन भी 
बढेगा। इसके अलावा आप घर पर वॉल हैंगिंग और सॉफ्ट टॉय बनाकर भी घर पर सजा 
सकती हैं। तो आप दीवारों पर कलाकृतियों बनाकर भी पेंट कर सकती हैं। 
#वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!