Career option :कम लगत में बेहतर कमाई 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2016
    
        
        आजकल ब्यूटी ट्रीटमैंट केवल बाल काटने या वैक्सिंग, मैनीक्योर, पैडीक्योर, फेशियल तक ही सीमित नहीं रहे। इस में अनेक प्रकार के ऑप्शन हैं जैसे स्किन की अनके प्रकार की परेशानियां के उपचार, विभिन्न आधुनिक मशीनों के प्रयोग, अनेक प्रकार के हेयरकट, कलरिंग, और केशविन्यास बॉडी केयर में विभिन्न प्रकार की मसाजें, स्लिमिंलग मशीनों की जानकारी, डाइट और न्यूट्रीशियन सम्बन्धी जानकारी, स्पा उपचार आदि बहुत कुछ हैं।		 
		 
		
इस फील्ड में करियर बनाने की चाहत रखने वालों को सुझाव है कि दिलचस्पी और बजट के अनुसार यदि अधिक नहीं तो कम से कम एक विशेष क्षेत्र में तो स्पैशलाइजेशन अवश्य कर लें।