1 of 1 parts

Beauty Tips: परफेक्ट मेकअप के लिए ट्राई करें ये ब्यूटी टिप्स, फाउंडेशन का रखें खास ख्याल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2024

Beauty Tips: परफेक्ट मेकअप के लिए ट्राई करें ये ब्यूटी टिप्स, फाउंडेशन का रखें खास ख्याल
बदलते मौसम की वजह से आपको मेकअप में भी बदलाव करना चाहिए गर्मियों का मौसम चल रहा है ऐसे में आप हल्का मेकअप करें तो बेटर रहेगा। पसीने के साथ गर्मियों में मेकअप बहाने लग जाता है इसलिए जरूरी है की आप फाउंडेशन से बचें। मेकअप करने में तो बहुत मेहनत लगती है लेकिन तारीफ बहुत होती है ऐसे में आपको मेकअप करते समय कुछ चीजों को ध्यान में रखना है खासकर फाउंडेशन को लेकर। आपको नेचुरल लुक चाहिए तो नीचे दिए गए टिप्स फॉलो करें।
अगर आप गर्मियों के मौसम में चेहरे पर फाउंडेशन अप्लाई कर रही है तो बहुत जरूरी है कि आप अपनी स्किन टोन का ध्यान रखें इस हिसाब से फाउंडेशन का इस्तेमाल करें। अगर आपकी डार्क स्किन टोन है तो आपको ज्यादा फाउंडेशन नहीं लगाना है नहीं तो चेहरा सफेद नजर आएगा।

फाउंडेशन लगाने के बाद जरूरी है कि आप इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करें ताकि नेचुरल लुक नजर आए। आप फाउंडेशन को जितना अच्छे से ब्लेड करती हैं आपका लुक उतना ही परफेक्ट नजर आता है।

अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे पिंपल्स है तो आप क्लींजर का इस्तेमाल जरूर करें। इस तरह से फाउंडेशन के बाद कंसीलर भी इस्तेमाल करें ताकि फाउंडेशन का शेड बिल्कुल भी खराब ना हो।

अगर आप लिक्विड फाउंडेशन इस्तेमाल कर रही है तो आपको चेहरे पर लगाने के लिए ब्रश की मदद लेनी चाहिए यह अच्छी तरह से ब्लेंड हो जाता है और चेहरे के साथ मिक्स हो जाता है।

#क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे


Beauty Tips,Try these beauty tips for perfect makeup, take special care of the foundation, perfect makeup, foundation,

Mixed Bag

  • लोहे के तावे पर बनाएं टेस्टी डोसा, ये है हेल्दी रेसिपीलोहे के तावे पर बनाएं टेस्टी डोसा, ये है हेल्दी रेसिपी
    लोहे के तावे पर बनाएं टेस्टी डोसा एक बहुत ही स्वादिष्ट और पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजन है। डोसा बनाने के लिए सबसे पहले चावल और उड़द दाल को भिगो कर पीस लें और फिर उसमें आवश्यक मसाले मिलाएं। लोहे के तावे पर डोसा बनाने से वह बहुत ही क्रिस्पी और स्वादिष्ट होता है। डोसा को आलू की सब्जी, सांभर और चटनी के साथ परोसने से वह और भी स्वादिष्ट होता है। लोहे के तावे पर डोसा बनाना बहुत ही आसान है और यह एक बहुत ही पौष्टिक व्यंजन भी है।...
  • वैलेंटाइन डे के लिए ऐसा रखें अपना लुक, नहीं हटेगी पार्टनर की नजरवैलेंटाइन डे के लिए ऐसा रखें अपना लुक, नहीं हटेगी पार्टनर की नजर
    वेलेंटाइन डे पर पार्टनर की नजर नहीं हटेगी अगर आप कुछ खूबसूरत और आकर्षक ड्रेस ट्राई करें। इस दिन के लिए आप एक......
  • महंगे कपड़े घर पर कर रही हैं वॉश, तो इन बातों का रखें ध्यानमहंगे कपड़े घर पर कर रही हैं वॉश, तो इन बातों का रखें ध्यान
    महंगे कपड़े घर पर वॉश करना एक अच्छा विचार हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी। सबसे......
  • घर में बिल्कुल न रखें ये चीजें, हो सकती है कैंसर जैसी बीमारीघर में बिल्कुल न रखें ये चीजें, हो सकती है कैंसर जैसी बीमारी
    खाने की एक चीज जिसे घर में नहीं रखना चाहिए, वह है प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर। प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर में खाना रखने से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। प्लास्टिक में मौजूद केमिकल्स खाने में मिलकर हमारे शरीर में पहुंच सकते हैं और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकते हैं। इसलिए, घर में प्लास्टिक की बोतलें और कंटेनर का उपयोग न करें और इसके बजाय ग्लास या स्टील के कंटेनर का उपयोग करें। इससे आपका स्वास्थ्य सुरक्षित रहेगा और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा कम होगा।...

Ifairer