1 of 1 parts

दिखना है खूबसूरत तो अपनाएं ये टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2017

दिखना है खूबसूरत तो अपनाएं ये टिप्स
रंग-रूप तो हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन उसे आकर्षक और खूबसूरत बनाना हमारे हाथ में जरूर है। मेकअप के इन प्सि को अपना कर आप अपने आपको आसानी से आकर्षक बना सकती हैं- चेहरे के दाग-धब्बों को छिपाने के लिए फाउंडशन के प्रयोग से पहले कंसीलर का प्रयोग करें। अगर नाक चपटी है तो उस पर साधारण रंग का फाउंडेशन लगाने के बाद हल्का शैडो फाउंडेशन नाक के बीच से सीधे नीचे की ओर लगाएं उस पर त्वचा के रंग का पाउडर लगाएं। कान का साइज लम्बा हैं तो कानों पर गहरा फाउंडेशन लगाएं और बाल छोटे नहीं रखें। भौंहों को थोडा ऊंचा दिखाने के लिए आइब्रो और पलकों के मध्य सफेद आई शैडो लगाएं। आई शैडो ऊपर और बाहर की ओर लगाएं।
ब्लशर का रंग अपने डे्रसेज और लिपस्टिक से मेल खाता ही लगाएं। गहरे रंग की लिपस्टिक लगाने से होंठ छोटे और हल्के रंग की लगाने से मोटे नजर आते हैं। अगर होंठों को बीच से थोडा उभारना चाहती हैं तो बाहर गहरा और अन्दर हल्का शेड लगाएं। दिन में हल्के रंग की लिपस्टिक या सिर्फ लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें। आप फ्रॉस्टी लिपस्टिक यानी चमकयुक्त लिपस्टिक का भी प्रयोग कर सकती हैं। बालों को स्वस्थ दिखाने के लिए शैम्पू के बाद कंडीशनर का अवश्य प्रयोग करें।

बालों को क्लिप, स्कार्फ, फूलों बीड्स आदि से सजाएं। आंखों पर ब्लैक मस्कारा, गहरे रंग की लिपस्टिक और हल्का फाउंडेशन और आप तैयार हैं एक ईवनिंग आउटिंग के लिए। गर्दन का मेकअप करके आप अपनी गर्दन को अधिक सुन्दर बना सकती हैं अगर गर्दन छोटी है, तो चेहरे की अपेक्षा गर्दन पर हल्के शेड का फाउंडेशन लगाएं। इससे गर्दन लम्बी लगेगी।

लम्बी गर्दन को छोटी दिखाने के लिए फाउंडेशन की रंगत गहरी होनी चाहिए। यदि बाल छोटे व हल्के हैं तो बालों को पर्म या कर्ल करें इससे बाल घने दिखेंगे। आंखों के अंदर सफेद पेंसिल लगाएं और बाहर आई लाइनर लगाएं। इससे आंखों का सफेद हिस्सा ज्यादा हो जाएगा और आंखें बडी नजर आएंगी। मॉइpराइजर लगाने से पहले चेहरे पर चाय के पानी का स्पे्र एक घरेलू सनस्क्रीन का काम करता है। बालों की प्राकृतिक चमक को दर्शाने के लिए बाल धोने के बाद हेयर सीरम लगा लें।

#क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज


barish time makeup tips, Beauty Make-Up tips,Beauty Care, Beauty Tips

Mixed Bag

  • घर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्सघर पर इस तरह से उगाएं गुड़हल का फूल, फॉलो करें ये टिप्स
    गुड़हल का फूल एक सुंदर और आकर्षक फूल है जो घर पर अच्छा लगता है। यह फूल कई रंगों में आता है, जैसे कि लाल, गुलाबी, सफेद, और पीला, जो इसे एक आकर्षक और विविध रूप देता है। गुड़हल का फूल न केवल सुंदर है, बल्कि यह एक औषधीय पौधा भी है, जिसके कई स्वास्थ्य लाभ हैं। गुड़हल का फूल घर के आंगन या बगीचे में लगाने से यह एक सुंदर और आकर्षक दृश्य मिलता है। इसके अलावा यह फूल वायु प्रदूषण को कम करने में भी मदद करता है, जो इसे एक पर्यावरण अनुकूल पौधा बनाता है। गुड़हल का फूल आसानी से उगाया जा सकता है और इसकी देखभाल करना भी आसान है, जो इसे एक आदर्श घरेलू पौधा बनाता है।...
  • दिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाजदिवाली पर बनाएं इस तरह की खूबसूरत रंगोलियां, बेस्ट है ये आइडियाज
    दिवाली पर रंगोली बनाना घर की खूबसूरती को बढ़ाता है। रंगोली एक पारंपरिक भारतीय कला है, जिसमें विभिन्न रंगों के पाउडर या फूलों का उपयोग करके सुंदर डिज़ाइन बनाए जाते हैं। दिवाली पर रंगोली बनाने से घर का आंगन या दरवाज़ा आकर्षक और सुंदर दिखता है। रंगोली बनाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है।...
  • धनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजहधनतेरस पर क्यों खरीदते हैं धनिया और झाड़ू, जानिए क्या है वजह
    धनतेरस पर धनिया खरीदना एक पारंपरिक और शुभ परंपरा है, जिसका उद्देश्य घर में धन-धान्य और वैभव की स्थिरता लाना है। धनिया को धन का बीज भी कहा जाता है, जो घर में समृद्धि और खुशहाली लाता है। धनतेरस पर धनिया खरीदकर घर में रखने और पूजा में इस्तेमाल करने से घर में धन की कमी नहीं होती है। झाड़ू को एक पवित्र और शुभ वस्तु माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लाता है।...
  • डार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहराडार्क स्किन के लिए ऐसा होना चाहिए मेकअप, खिल उठेगा चेहरा
    डार्क स्किन के लिए मेकअप करना थोड़ा सोच-समझकर करना होता है ताकि आपकी त्वचा पर मेकअप अच्छे से मैच करे और......

News

जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने
जंगली पिक्चर्स ने हक़ (HAQ) का दमदार पोस्टर किया रिलीज़ – यामी गौतम धर और इमरान हाशमी ‘कौम या कानून?’ की लड़ाई के लिए आये आमने-सामने

Ifairer