Bank PO है तीन रूप में एक बेहतर करियर option 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 Apr, 2016
   
        
        कैसे करें तैयारी 		 
		 
		बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर परीक्षा में सफलता के लिए ऑब्जेक्टिव एक्जाम, समूह चर्चा और इंटरव्यू के लिए समुचित तैयारी जरूरी है। विभिन्न प्रकार के प्रश्नों की तैयारी के लिए अच्छे से अच्छे संदर्भ, पिछले वर्षों के हल प्रश्नपत्र और प्रतियोगी परीक्षाओं की मासिक पत्रिका की मदद लें।
सामान्य ज्ञान की तैयारी के लिए नियमित न्यूज पेपर पढें। अंग्रेजी की तैयारी के लिए ग्रामर बुक्स पढें। कक्षा छठवीं से 10वीं तक की एनसीईआरटी की गणित की किताबों से तैयारी करें।