शहद में समाएं 10 औष्ाधीय गुण 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Nov, 2015
   
        
        शहद औषधि के तौर पर भी कई बीमारियो में उपयोगी माना जाता रहा है। औषधि होते हुए भी यह खाने में स्वादिष्ट है। इस कारण शहद बच्चों का भी मनपसंद है। बच्चे दिनभर खेलते-कूदते रहते हैं, उनके शरीर को अधिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है। ऎसे में उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पडती है। परंतु समस्या यह है कि बच्चों के लिए भोजन पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट होना भी जरूरी है। ऎसे में शहद सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प साबित होता है। शहद पेरेंट्स और बच्चे दोनो की ही ख्वाहिशें पूरी करता है। स्वाद भी मिल जाता है और पौष्टिक आहार भी।