9 टिप्स आजमाएं-हॉस्टल लाइफ बनेगी यादगार
 
   By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 July, 2015
    शेयरिंग एण्ड अजस्टमेंट
        
        शेयरिंग एण्ड अजस्टमेंट
यहां रहने से शेयरिंग हैबिट भी डिवेलप होती है। साथ ही अजस्टमेंट की सबसे बेहतर क्लासेज भी यहीं मिलती हैं। आप लाइफ में फ्रेंडशिप अपनी चॉइस से करते हैं, लाइफ पार्टनर भी खुद चुनते हैं, लेकिन रूममेट को चुनना आपके अधिकार में नहीं होता। ऎसे में उसके साथ अजस्ट करना कोई छोटी-मोटी बात नहीं। हो सकता है कि किसी और स्टेट या रीजन से आए रूममेट के साथ सामंजस्य बिठाने में आपको शुरू में थोडी तकलीफ हो, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह आपके लिए लनिं�ग एक्सपीरियंस साबित होगा।