नाटो से युद्घ का हर्जाना मांगेगा पाक : जरदारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
नाटो से युद्घ का हर्जाना मांगेगा पाक : जरदारी
इस्लामाबाद/ वाशिंगटन। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और इससे देश की अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान के लिए नाटो से एक अरब डॉलर का हर्जाना मांगेंगे। राष्ट्रपति की प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि जरदारी शिकागो में नाटो सम्मेलन के दौरान अपनी यह मांग रखेंगे।

उन्होंने कहा कि नाटो के गठबंधन समर्थन अनुदान के जरिए पाकिस्तान को सहयोग इसका अधिकार है। आतंकवाद के खिलाफ लडाई में हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ हैं, लेकिन इस पर जीत केवल सैन्य ताकतों से नहीं पाई जा सकती। गरीबी और बेरोजगारी आतंकवाद के दो बडे कारण हैं। देश में शांति स्थापित करने के लिए लोगों का दिल जीतना बहुत आवश्यक है। जरदारी सम्मेलन में भाग लेने शिकागो पहुंच गए हैं।

नाटो का कहना है कि शिकागो शिखर सम्मेलन से अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की रूपरेखा तैयार होगी। इस सम्मेलन में बराक ओबामा और आसिफ अली जरदारी सहित 60 वैश्विक नेता शिरकत कर रहे हैं।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer