दो टॉयलेट चमकाने पर फूंके 35 लाख, मोंटेक सिंह ने दौरों पर खर्च किए 2.34 लाख करोड

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jun, 2012

शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!
दो टॉयलेट चमकाने पर फूंके 35 लाख, मोंटेक सिंह ने दौरों पर खर्च किए 2.34 लाख करोड
नई दिल्ली। गरीबी रेखा तय करने को लेकर विवाद में घिरे योजना आयोग ने दो टॉयलेटों को सुधरवाने पर 30 लाख रूपए खर्च कर दिए। यही नहीं आयोग ने योजना भवन में स्थित इन टॉयलेटों में डूर एक्सेस कंट्रोल सिस्टम लगाने में 5.19 लाख रूपए और फूंक डाले। इस सिस्टम के तहत इन टॉयलेटों का इस्तेमाल केवल वही लोग कर सकेंगे जिनके पास स्मार्ट कार्ड होगा। सूचना का अधिकार (आरटीआई) संबंधी एक आवेदन से यह खुलासा हुआ है।

आरटीआई से पता चला है कि योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने मई-अक्टूबर 2011 के दौरान विदेश यात्राओं पर 2.02 लाख रूपए प्रतिदिन खर्च किए थे। जून 2004 से जनवरी 2011 के बीच उनके 42 आधिकारिक दौरों पर 2.34 लाख करोड रूपए खर्च हुए। अहलूवालिया का कहना है कि ये सभी विदेशी दौरे सरकारी काम के लिए थे।
शाहरूख का महिलाओं का सम्मान, शुरूआत दीपिका से करेंगे!Next

Mixed Bag

Ifairer