पुतिन को 2020 के जी 7 में आमंत्रित करूंगा : ट्रंप
By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 , 2019

बिआरित्ज (फ्रांस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को 2020 के जी 7 (ग्रुप ऑफ सेवन) शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करेंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रंप ने बिआरित्ज में सोमवार को जी 7 शिखर सम्मेलन के समापन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं निश्चित रूप से उन्हें आमंत्रित करूंगा।’’
उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं है कि पुतिन उनके निमंत्रण को स्वीकार करेंगे या नहीं।
ट्रंप की मांग है कि अन्य नेताओं की असहमति के बावजूद रूस को समूह में फिर से शामिल किया जाए।
जी 8 प्रारूप (अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, जापान और रूस) 1998-2014 तक था। क्रीमिया और यूक्रेन की घटनाओं के बारे में रूस के साथ असहमति के कारण इसे फिर जी 7 कर दिया गया।
ट्रंप ने कहा कि अगला शिखर सम्मेलन मियामी (फ्लोरिडा) में हो सकता है।
क्या देखा अपने: दिव्यांका त्रिपाठी का ये नया अदांज
क्या सचमुच लगती है नजर !
घरेलू उपाय से रखें पेट साफ