जब अपने पोते करण को धर्मेद्र ने चौंकाया
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 , 2019

मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेद ने अचानक से अपने पोते करण देओल के डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास के सेट पर पहुंचकर उन्हें चौंका दिया।
करण ने आईएएनएस को बताया, मैं फिल्म के लिए एक कार सीन की शूटिंग कर रहा था और अचानक मैंने देखा कि बड़े पापा (धमेंद्र) मेरे पास खड़े हैं। मैं चौंक गया! मुझे नहीं पता था कि वह सेट पर होंगे। मैं तुरंत कार से नीचे उतरा और उनके पास गया। मेरे दिमाग में मैं इस बात को सोचकर चिंतित था कि क्या उन्होंने मेरे शॉट को देखा है और क्या वह उन्हें पसंद आई है। जब मैंने उनसे पूछा तो उन्होंने जवाब दिया, "चिंता मत करो, तुम सब अच्छा कर रहे हो। यह सुनकर मैं चिंतामुक्त हुआ।
अपने बड़े पापा के बारे में 27 वर्षीय करण ने आगे कहा, बड़े पापा हमेशा से ही काफी अच्छे, प्यारे और सर्पोटिव रहे हैं। उनका अप्रूवल मेरे लिए सबसे अधिक मायने रखता है।"
करण देओल की डेब्यू फिल्म पल पल दिल के पास एक रोमांटिक ड्रामा है जिसके निर्देशक करण के पिता धर्मेद्र हैं। यह फिल्म 20 सितंबर को रिलीज होगी।
--आईएएनएस
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में
क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार
जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां