..जब आदित्य सील की वजह से क्रिस्टल डिसूजा हुई थीं नर्वस
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2019

मुंबई। अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा का कहना है कि वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2
के अभिनेता आदित्य सील के साथ वेब सीरीज फितरत में काम करने को लेकर शुरू
में काफी घबराई हुई थीं। क्रिस्टल ने कहा, ट्रेलर देखने के बाद हमें
(क्रिस्टल और अनुष्का रंजन) कई दोस्तों के फोन आए, उन्होंने कहा कि हम
दोनों लड़कियां अच्छी दिख रही हैं, लेकिन आदित्य सील छा गए हैं।
अभिनेत्री
ने आगे कहा, आदित्य की आखिरी फिल्म में उनकी परफॉर्मेस देख उनके साथ
शूटिंग के शुरुआती दिनों में मुझे थोड़ी घबराहट हुई थी, क्योंकि मैं उन्हें
करीब से नहीं जानती थी। लेकिन, बाद में हमारी आपसी तालमेल अच्छी बन गई।
डिंग
एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित फितरत एएलटी बालाजी और जी5 की आगामी वेब
सीरीज है, जिसमें तारिणी बिष्ट (क्रिस्टल) की कहानी दिखाई गई है। वह अमीर
होना चाहती है और उसने अपने लक्ष्य को निर्धारित कर रखा है। (आईएएनएस)
5 घरेलू उपचार,पुरूषों के बाल झडना बंद
क्या आप जानते हैं गर्म दूध पीने के ये 7 फायदे
5 कमाल के लाभ बाई करवट सोने के...